AC and DC Current Difference in hindi
नमस्कार दोस्तों हम जानेंगे कि ac and dc का उपयोग कहां पर किया जाता है क्यों किया जाता
है
दोस्तों विद्युत हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है विद्युत मशीनों के उपयोग से हम बड़े बड़े कार्यों को कुछ समय मे ही पूरा कर सकते हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं Current दो प्रकार का होता है
1 alternating current ac
प्रत्यावर्ती धारा
2 direct current dc दिष्ट धारा
![]() |
Dc to ac |
Ac वह विद्युत धारा जिसका मान एवं प्रवाहित दिशा एक निश्चित दर पर समय अंतराल पर परिवर्तित होती रहती है प्रत्यावर्ती धारा या ए सी धारा कहलाती है
ए सी धारा कई प्रकार की होती इन वेव स्क्वायर वेव सा टूथ वेव आदि होती है
Dc विद्युत धारा जिसका मान एवं प्रवाहित दिशा नियत रहती है उसे हम डीसी धारा कहते हैं
यह कई प्रकार की होती है शुद्ध डीसी परिवर्तनीय डीसी पुलसेटिंग डीसी होती है
यह भी पढ़ें इलेक्ट्रिक केबल के प्रकार
दोस्तों हम एसी करंट और डीसी करंट को उदाहरण के तौर पर जानेंगे जिससे समझने में आसानी हो
यह भी पढ़ें reverse forward starter
what is AC current
ए सी का पूरा नाम प्रत्यावर्ती धारा या आल्टरनेटिंग करंट होता है इसमें विद्युत धारा का मान बदलता रहता है इसको ट्रांसफार्मर की मदद से कम या ज्यादा किया जा सकता हैं इसके द्वारा हम वोल्टेज को बढ़ा सकते हैं और कम कर सकते हैं कहीं पर भी ले जाया जा सकता हैं
इसके द्वारा हम वोल्टेज को बढ़ा सकते हैं और कम कर सकते हैं कहीं पर भी ले जाया जा सकता हैं
Example ac current
एसी करंट उपयोग हमारे जीवन सबसे ज्यादा किया जाता है अधिकतर कार्य केवल ए सी से ही किए जा सकते हैं हमारे घरों तथा इंडस्ट्रियल में लाइट फेन विभिन्न प्रकार की मशीनों को चलाने के लिए कॉन्टैक्टर टाइमर relay switch इंडिकेटर पीएलसी न्यूमेटिक hydraulic रोबोटिक विभिन्न प्रकार की मशीनों को चलाने के ए सी का इस्तेमाल किया जाता है
यह भी पढ़े distribution control panel
What is dc डीसी क्या हैं
Dc का पूरा नाम दिष्ट धारा या direct current होता है इसमें विद्युत धारा का मान बदलता नहीं हैं इसलिए इसको डायरेक्ट करंट कहा जाता है
इसको बनाने के लिए डायोड ब्रिज रेक्टिफायर कैपेसिटर एसएमपीएस आदि का इस्तेमाल किया जाता है
![]() |
दोस्तों हमारे दैनिक जीवन में कुछ कार्य केवल डीसी से ही पूरा किया जा सकते हैं जैसे हमारे फोन की बैटरी यहां भी डीसी से कार्य करता है
Example dc current
हमारे घरों में चार्जिंग बोर्ड TV कंप्यूटर लैपटॉप मिक्सर ग्राइंडर घड़ी के सेल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तथा इंडस्ट्रियल में अनेक कार्य केवल डीसी से ही किए जा सकते हैं जैसे विभिन्न प्रकार की रिले टाइमर कॉन्टैक्टर बैटरी मीटर इंडिकेटर पीएलसी hmi scada robotic system hydraulic system pneumatic system आदि कार्यों में डीसी का प्रयोग किया जाता है
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
Comments
Post a Comment