फ्यूज क्या है ? ये कितने प्रकार का होते है? कैसे काम करते हैं
फ्यूज क्या है ? ये कितने प्रकार का होते हैं ? कैसे काम करते हैं
दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि इलेक्ट्रिकल फ्यूज क्या होते हैं कितने प्रकार के होते हैं कैसे काम करते हैं इसके अलावा इस पोस्ट में हम fuse से जुड़े और भी कुछ महत्वपूर्ण सवालों के ऊपर बात करेंगे
विद्युत सर्किट की शार्ट सर्किट तथा ओवरलोड से होने वाली हानियों से सुरक्षा भी बहुत जरूरी होती है
इसलिए हमें हर विद्युत परिपथ की सुरक्षा के लिए सुरक्षा device का उपयोग अवश्य करना चाहिए
यहां मैं आपको सुरक्षा युक्ति फ्यूज के बारें में बताने वाला हूं कि फ्यूज क्या है ? ये कितने प्रकार के होते हैं फ्यूज कैसे काम करते हैं
एक इलेक्ट्रिकल सर्किट में Fuse का बहुत काम होता है इसे एक saftey device के हिसाब से इस्तेमाल किया जाता है ये भले ही एक छोटा सा device हो लेकिन ये समय आने पर आपकी लाखों की संपत्ति की रक्षा कर सकती है इसलिए आज मैंने सोचा की क्यों न आप लोगों को फ्यूज क्या है ये कैसे काम करता है और कितने प्रकार के होते हैं Fuses के विषय में विस्तार में बताया जाये जिससे आपके मन में उठ रहे सवालों का जवाब आपको post के ख़त्म होने तक जरुर मिल जाये तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं फ्यूज क्या होता है इस पेज पर है पूरा ध्यान से पढ़िए आशा है आपको सब कुछ समझ आ जाएगा पहले कुछ सीधे सवाल जवाब
इस पोस्ट में ये सभी जानकारी मिलेगी
👉फ्यूज क्या है ?
👉फ्यूज किस धातु का बना होता हैं ?
👉फ्यूज कितने प्रकार के होते हैं ?
👉फ्यूज कैसे कार्य करता है ?
👉फ्यूज का आविष्कार किसने और कब किया था?
👉फ्यूज का चुनाव कैसे करे
फ्यूज क्या होता है?What is Fuse in Hindi
फ्यूज ऐसे उपकरण होते हैं जो की protectors के तरह काम करते हैं इन्हें आप एक प्रकार का safety devices कह सकते हैं जिनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिकल उपकरणों की रक्षा करने के लिए किया जाता है उन्हें High voltage के damage से बचाने के लिए इन फ्यूज का इस्तेमाल किया जाता है जैसे tv mobile phone electrical electronics device printers scanners portable electronics hard disk drives televisions refrigerators computers इत्यादि शामिल हो सकते हैं ये Fuse पतले strip या strand की metal से बने हुए होते हैं और जब भी heavy load की current या excessive current flow होता है electrical circuit से तब ये fuse melt हो जाता है और इससे circuit open हो जाता है और ये power supply को disconnect कर देता है इसके कार्य को देखकर इसे बहुत से लोग circuit breaker या stabilizer भी कहते हैं जो की devices को heavy voltages से protect करने में मदद करता है
बाज़ार में Electric Fuse के बहुत से प्रकार और डिजाइन अभी उपलब्ध है Fuse के strips aluminum copper zinc इत्यादि metal के बने हुए होते हैं और साथ में इन्हें हमेशा circuit के साथ series connection में जोड़ा जाता है ताकि ये running cables को overcurrent से protect कर सकें समय आने पर
फ्यूज का क्या कार्य है?
फ्यूज का इस्तेमाल मुख्य तोर से हम इलेक्ट्रिकल उपकरणों को शॉर्ट सर्किट और overlord या high current से सुरक्षा करने के लिए किया जाता है अगर हम fuse का इस्तमाल न करें तो wiring में तब electric faults से वायरिंग और इलेक्ट्रिक डिवाइस यहाँ तक की घर में आग भी लग सकती है इसके अलावा tv fen electric transformers, power converters motor starters power transformers device computers led bulb radios और दुसरे उपकरणों की life में भी risk पैदा होता है. जब fuse metal हो जाता है तब एक sudden spark occur होता है जिससे पुरे घर की electricity चली जाती है Power cut होने से लेकिन ये आपको के उपकरणों को ख़राब होने से बचाता है
दोस्तों Electrical fuse का आविष्कार किसने और कब किया था?
Fuses का आविष्कार Thomas Alva Edison ने सन 1890 में किया था
फ्यूज कैसे कार्य करता है ?
जैसे कि मैने बताया इनका चयन इनकी धारा वहन क्षमता और सर्किट की आवश्यकता पर निर्भर करता है
फ्यूज को सर्किट की शुरुआत में फेज तार के series में जोड़ा जाता है
जब शार्ट सर्किट या ओवरलोड आदि के कारण फ्यूज तार में से क्षमता से अधिक धारा प्रवाहित होती है तो फ्यूज तार धारा के overload के कारण गर्म होकर पिघलकर टूट जाता है
जिससे सर्किट में धारा प्रवाह रुक जाती है और पर सर्किट को किसी तरह की हानि नहीं होती
यह भी पढ़ें 👉 VFD drive क्या होती है
इस प्रकार फ्यूज टूटकर सर्किट की सुरक्षा करती है
एक बार यदि फ्यूज तार टूट जाता है तो वह दोबारा उपयोग नही किया जा सकता और इसे बदलकर नया फ्यूज उपयोग किया जाता है
फ्यूज कितने प्रकार के होते हैं ?
फ्यूज का चयन मुख्यत धारा वहन क्षमता और आवश्यकता पर निर्भर करता है
ये मुख्यत किट कैट फ्यूज HRC फ्यूज कार्टिज AC Fuses dc fuse फ्यूज drop out fuse do horn gap fuse hg transformers power converters motor starters power transformers आदि प्रकार के होते हैं
फ्यूज किस धातु का बना होता है?
फ्यूज निम्न गलनांक वाली धातु से बना होता है ये मुख्यत तांबा चांदी एल्युमीनियम के बने होते हैं
Fuse का चुनाव कैसे कर?
Fuse rating = (watts/volts) x 1.25
1 यदि आप fuse का चुनाव करना चाहते हैं तब आप time-delay fuses का चुनाव inductive load के लिए कर सकते हैं और fast acting fuses का resistive load के लिए
2 इसके लिए आपको पहले appliance की power(watts) के विषय में जानना होगा usually जिसे आप appliances manual से प्राप्त कर सकते हैं
3 फिर आपको voltage rating जानना होगा. याद रहे की Fuse की voltage ज्यादा होनी चाहिए circuit voltage से जिससे ये Device की protection कर सके
👉 electrical fuse के उदाहरण तौर पर
जैसा कि हम अब तक समझ ही चुके है की ये fuse किसी भी electrical या electronics डिवाइस और circuits के लिए कितने important है
👉 चलिए इनके कुछ उपयोग जानते है
1 इनका इस्तेमाल हम घर में distribution boards general electrical appliances और devices में होता है
2. इनका उपयोग gaming में और सभी automobiles जैसे की bike car trucks और दुसरे vehicles में किया जाता है
यह भी पढ़ें 👉AC करंट DC करंट में क्या अंतर है
3 इसके अलावा इन्हें home device laptops cell phones printers scanners portable electronics hard disk drives इत्यादि में किया जाता है
4 वही electrical distribution system में भी आप fuses का इस्तमाल capacitors transformers power converters panel plc VFD drive motor starters power transformers electrical line इत्यादि में देख सकते हैं
दोस्तों आशा करता हूँ दोस्तों आपको electrical fuse के सारे सवाल का जवाब मिल गया होगा
यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो या कोई confusion हो तो कमेंट करके जरूर बताये
दोस्तों यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करें लाइक करें शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे
Comments
Post a Comment