सोलर पैनल कितने प्रकार के होते हैं
दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि सोलर पैनल क्या होते हैं कितने प्रकार कि होते हैं कैसे काम करते है इसके अलावा इस पोस्ट में हम सोलर पैनल से जुड़े और भी कुछ महत्वपूर्ण सवालों के ऊपर बात करेंगे
सोलर पैनल के महत्वपूर्ण टॉपिक
•सोलर पैनल क्या है
•सोलर पैनल के प्रकार
•सोलर पैनल कैसे काम करता है?
•सोलर पैनल के लाभ
•सोलर सेल क्या होता है
•सोलर सेल कैसे काम करता है?
What is Solar Panel (सोलर पैनल क्या है)
जब कई सारे छोटे-छोटे सोलर सेल को जोड़कर एक बड़ा पैनल बनाया जाता है तो उस पैनल को सोलर पैनल कहते है
Solar Panel working(सोलर पैनल कैसे काम करता है?)
आपको हमने बताया की सोलर पैनल छोटे-छोटे सिलिकॉन सोलर सेल मिलकर बना होता है
जब इन सिलिकॉन सोलर सेल पर सूरज की रोशनी को डाला जाता है, तब सिलिकॉन सेल के अंदर इलेक्ट्रान बहने लग जाते है। ओर इस इलेक्ट्रान के बहने को ही करंट कहा जाता है
सोलर पैनल के प्रकार
सिलिकॉन सोलर पैनलों के दो मुख्य प्रकार आज भारत के मार्केट में प्रचलित हैं
[ 1 ] एक प्रकार है जिसमें शुद्ध सिलिकॉन के एक ही क्रिस्टल की पतली स्लाइस से सोलर सेल बनता है याने कि उस सोलर सेल के अंदर छोटी सी भी खामी नहीं होती जैसे हीरे की छोटी सी भी खामी जौहरी पकड़ लेता है ठीक वैसे ही सिलिकॉन क्रिस्टल की छोटी सी भी खामी से सौर्य ऊर्जा के ग्रहण में कुछ कमी आ जाती है पर ऐसे अतिशय खामी रहित सोलर सेल बनाने की प्रक्रिया भी अतिशय महँगी होती है ऐसी सोलर सेल से बनी हुई सोलर पैनल को मोनोक्रिस्टलाईन सोलर पैनल कहते हैं
[ 2 ] दूसरा प्रकार वह है जिसमें सोलर सेल के अंदर एक नहीं पर अनेक क्रिस्टल होते हैं ऐसे सोलर सेल बनाने की प्रक्रिया औसतन कुछ कम महँगी होती है ऐसी पैनल को पॉलीक्रिस्टलाईन सोलर पैनल कहते हैं एक सोलर सेल में अनेक क्रिस्टल होना एक प्रकार की खामी ही है और इसके कारण सौर्य ऊर्जा का ग्रहण कुछ कम होता है
मोनोक्रिस्टलाईन सोलर पैनल के सोलर सेल बिलकुल शुद्ध और खामी रहित सिलिकॉन क्रिस्टल से बनते हैं इस कारण से इनकी सौर्य ऊर्जा ग्रहण करने की क्षमता पॉलीक्रिस्टलाईन सोलर पैनल से अधिक होती है एक ही माप की मोनोक्रिस्टलाईन पैनल पॉलीक्रिस्टलाईन पैनल की बराबरी में काफ़ी अधिक ऊर्जा देती है
यह भी पढ़ें डायोड क्या होते हैं
What is solar cell (सोलर सेल क्या होता है)
how work a solar cell in hind सोलर सेल एक ऐसा उपकरण होता है की अगर इन पर सूरज की रोशनी गिरती है। तब यह सोलर सेल सूरज से मिली एनर्जी(ऊर्जा) को लेकर उस एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदल देता है
Solar cell working(सोलर सेल कैसे काम करता है?)
सोलर सेल सिलिकॉन से मिलकर बने होते है। सिलिकॉन एक अर्धचालक(semiconductor) होता है
अर्धचालक मतलब ऐसा पदार्थ जो अपने अंदर से करंट को कुछ समय के लिए गुजरने देता है तथा कुछ समय के लिए करंट को बहने नही देता है वह सेमिकंडक्टर(अर्धचालक) कहलाता है
बिजली के बिल को कम करता है
आप अपनी ऊर्जा की कुछ जरूरतों को पूरा कर रहे हैं जो आपके सौर मंडल ने उत्पन्न की है तो आपके ऊर्जा बिलों में कमी आएगी आप अपने बिल पर कितना बचाते हैं यह सौर प्रणाली के आकार और आपकी बिजली या गर्मी के उपयोग पर निर्भर करेगा। इसके अलावा न केवल आप बिजली बिल की बचत करेंगे सरप्लस ऊर्जा के लिए भुगतान प्राप्त करने की भी संभावना है जिसे आप ग्रिड में वापस निर्यात करते हैं। यदि आप अपने उपयोग से अधिक बिजली उत्पन्न करते हैं
सोलर पैनल के लाभ
• ये ही अकेली उपकरण होते हैं जो सौर ऊर्जा •विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं
•यह ऊर्जा के असमाप्य स्रोत पर आधारित होते हैं
•इनकी दक्षता बहुत अधिक (25%) होती है
सोलर पैनल के दोष
•उनके उत्पादन की लागत अधिक होती है
•हमें ऊर्जा संचित करने के लिए संचायक बैटरीयों की आवश्यकता पड़ती है
•यह रात के समय या बादलों वाले दिन चार्ज नहीं होते हैं
यह भी पढ़ें fuse क्या होते हैं
भारत के टॉप सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियां की लिस्ट
•टाटा सोलर
•उषा सोलर
•लुमिनस सोलर
•सुकेम सोलर
•हावेल्स सोलर
•माइक्रोटेक सोलर
•एक्साइड सोलर
•वारी सोलर विक्रम सोलर
•जैक्सन सोलर
•लुबी सोलर
•डेल्टा सोलर
यह सभी भारत की सोलर निर्माता कंपनियों है
solar panel price list
Solar Panel Model Selling Price Price per watt
330W Tata Solar Panel ₹ 9240 Rs. 28/w
315W Tata Solar Panel ₹ 9135 Rs. 29/w
300W Tata Solar Panel ₹ 8700 Rs. 29/w
288W Tata Solar Panel ₹ 8352 Rs. 29/w
265W Tata Solar Panel ₹ 7685 Rs. 29/w
250W Tata Solar Panel ₹ 7250 Rs. 29/w
200W Tata Solar Panel ₹ 7800 Rs. 39/w
160W Tata Solar Panel ₹ 6720 Rs. 42/w
150W Tata Solar Panel ₹ 6600 Rs. 44/w
100W Tata Solar Panel ₹ 4400 Rs 44/w
50W Tata Solar Panel ₹ 2200 Rs. 44/w
1kW सोलर सिस्टम का प्राइस लगभग Rs. 90,000 है
आशा करता हूँ दोस्तों आपको सोलर पैनल के सारे सवाल का जवाब मिल गया होगा
यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो या कोई confusion हो तो कमेंट करके जरूर बताये
दोस्तों यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करें लाइक करें शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे
आपने इसमें पतंजलि कंपनी का नाम नही लिखा है
ReplyDelete