बोल्ट क्या है बोल्ट के प्रकार what is bolt types of bolt

दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Bolt क्या होती हैं कितने प्रकार के होते हैं इसके अलावा इस पोस्ट में हम bolt से जुड़े और भी कुछ महत्वपूर्ण सवालों के ऊपर बात करेंगे

 परिचय (Introduction)

​ मशीन को छोटे या बड़े अर्थात् विभिन्न प्रकार के पार्ट्स से मिलाकर बनाया जाता है इन पार्ट्स को आपस में जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की युक्तियाँ (Devices) प्रयोग में लायी जाती हैं इन युक्तियों (Devices) को बन्ध बन्धक (Fasteners) कहते हैं और जिस कार्यविधि से इन युक्तियों का प्रयोग करते हैं उसे बन्धक (Fastening) कहते हैं

​बोल्ट (Bolt)

​ यह एक गोल छड़ का बना होता है जिसके सिरे पर स्थायी शीर्ष (Permanent Head) तथा दूसरे सिरे पर चूड़ियाँ कटी होती हैं जिन पर नट (Nut) को कस सकते हैं हैंड और चूड़ी के बीच वाले भाग को शैंक (Shank) कहते हैं ये मुख्यत माइल्ड स्टील के बने होते हैं परन्तु कुछ विशेष कार्यों के लिए पीतल तांबे और हल्की एलॉय के भी बनाए जाते हैं इनका साइज चूड़ी वाले भाग के व्यास एवं हैड को छोड़कर शेष लम्बाई से प्रकट किया जाता है

​हैड (Head) के अनुसार बोल्ट निम्न प्रकार के होते हैं

​1. षट्भुजाकार हैड बोल्ट (Hexagonal Head Bold) 

​यह सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला बोल्ट है नट का खोलते समय बोल्ट को घूमने (Turning) से बचाने के लिए बोल्ट के हैड को दूसरे स्पैनर (Spanner) से पकड़ा जाता है हैक्सागनल हैड ऊपरी सिरे पर चैम्फर (Chamfer) किया हुआ होता है बोल्ट हैड एक स्टैंडर्ड साइज का होता है अगर D = बोल्ट का नोमिनल डायामीटर है तो बोल्ट हैड का साइज चैम्फर का कोण 300 और हैड की मोटाई 0.8D से D तक इसकी लम्बाई हैड को छोड़कर मापी जाती है LENGTH 



​2. वर्गाकार हैड बोल्ट (Square Head Bolt) 

इस प्रकार के बोल्ट का इस्तेमाल वहाँ किया जाता है जहाँ हैड को ग्रूव में फिट करना होता है नट में को खोलने और कसते समय बोल्ट को घूमने से बचाने के लिए ग्रूव को भी स्क्वेयर अर्थात वर्गाकार शक्ल का बनाया जाता है इस बोल्ट का इस्तेमाल अधिकतर शाफ्ट के लिए बियरिंग (Bearings) में किया जाता है बोल्ट का यह स्क्वेयर हैड भी ऊपरी सिरे पर चैम्फर किया हुआ (Chamfered) होता है बोल्ड हैड की मोटाई 0.8D से D तक एक फेस से दूसरे फेस की चौड़ाई आर पार 1.5D +3 मि.मी. होती है जब स्क्वेयर हैड बोल्ड के हैड को बाहर रखना होता है तो वैसे कामों के लिए बोल्ट हैड में स्क्वेयर क्रॉस सैक्शन की गर्दन (Neck) बनी रहती है जो जोड़े जाने वाले पार्ट के स्क्वेयर छेद में फिट होती हैं यह स्क्वेयर गर्दन नट को खोलते या कसते समय बोल्ट को घूमने नहीं देती हैं

​3. कप या गोल हैड बोल्ड (Cup or Round- Head Bolt)

​इसका हैड गोल होता है इसलिए इसे पकड़ा नहीं जा सकता है हैड के नीचे वाला भाग चौरस बना होता है कुछ बोल्टों में (Snug) बना होता है जो कसते समय बोल्ट को घूमने से बचाता है इसका प्रयोग अधिकतर लकड़ी के कार्यों में किया जाता है

​4. 'टी' हैड बोल्ट ('T' Head BBolt)

इसका प्रयोग मशीन टेबल में जॉब या अन्य प्रकार की क्लैम्पिंग डिवाइस (Clamping Devices) को कसने के लिए किया जाता है इसका हैड आयताकार तथा गर्दन वर्गाकार होती हैं

​5 चीज हैड बोल्ड (Cheese Head Bolt)

हैड के नीचे एक गोल पिन लगी होती है इसका प्रयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहाँ पर स्पैनर प्रयोग न किया जा सके

​6. काउन्टरसंक हैड बोल्ट (Countersunk Head ) 

​जहाँ जोड़े जाने वाले पार्ट्स की सतह से बोल्ट का हैड ऊंचा नहीं रखा जा सकता वहां काउन्टरसंक हैड का इस्तेमाल किया जाता है इसके हैड में स्नग बना रहता है इसकी गर्दन स्क्वेयर क्रॉस सैक्शन की भी होती है जिसके कारण नट खोलते - कसते समय यह फिसलता नहीं है

​7. हुक बोल्ट (Hook Bolt) 

​यह बोल्ट सिर्फ एक पार्ट के छेद में फिट होता है और दूसरे पार्ट को हुक शक्ल के बोल्ट-हैड से पकड़ता है इसकी स्क्वेयर गर्दन बोल्ट को घूमने से बचाती है

​8. हैडलैस टेपर बोल्ट (Headless Taper Bolt) 

​इसमें हैड नहीं होता है लेकिन इसका शैंक टेपर होता है इसका इस्तेमाल मुख्यत समुद्री जहाज की शाफ्ट कपलिंग्स (Marine Shaft Couplings) में किया जाता है

​9. आई बोल्ट (Eye Bolt) 

​ इसका इस्तेमाल भारी मशीनों को उठाने के लिए एक जुगाड़ के समान किया जाता है यह मशीन के चूड़ीदार छेद में फिट किया जाता है


दोस्तों ​​आशा करता हूँ आपको bolts के सारे सवाल का जवाब मिल गया होगा

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो या कोई confusion हो तो कमेंट करके जरूर बताये

दोस्तों यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करें लाइक करें शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

Comments

  1. Great blog, I recently started a project and got in touch with a Wholesaler Of Fasteners, their quality is seriously unmatched, the company is called MIG Enterprises btw.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

cat web series (2022) Hindi all episodes download watch Completed

Kaisi Yeh Yaariaan season 4 All episodes watch download complete download